page contents
Chanakya-golden-thoughts-in-hindi

chanakya golden thoughts in hindi

नमसकर दोस्तो स्वागत है आपका chanakya golden thoughts in hindi मे. दोस्तों जैसा की आप जानते है की किस तरह से चाणक्य जी ने अपनी चतुराई, कूट नीति,अपने ज्ञान और अपनी सूझ बूझ से ना सिर्फ एक साधारण इंसान को भारत का सम्राट बना दिया बल्कि उस व्यक्ति को कभी टूटने नहीं दिया और हमेशा अपनी नीतियों से उसका मार्ग प्रशस्त करते रहे.

 

तो आज हम चाणक्य जी की उन्ही ज्ञान भरी नीति के भंडार से कुछ नीतियाँ आपको बताने जा रहे जो आपको जीवन मे बहुत काम आएंगी

Chanakya niti | chanakya golden thoughts in hindi

 

चाणक्य के अनुसार ये 7आदते मनुष्य को महान बना देती है.

सुबह जल्दी उठने की आदत

मेहनत की आदत 

अच्छे कर्म करने की आदत

कभी हार ना मानने की आदत

जीवन मे नया जानने और सीखते रहने की आदत

निरंतर आगे बढ़ते रहने की आदत

अच्छे और खुद से ज़ादा ज्ञानी लोगो के साथ रहने की आदत 

 

सिर्फ खुद की नहीं दूसरों की गलतियों से भी सिखने का प्रयास करो, यह तुम्हे अधिक अनुभव प्रदान करेगा और तुम्हे नई गलती करने से बचाएगा.

Chanakya-golden-thoughts-in-hindi

दूसरों मे कमियाँ खोजने की बजाय गर स्वयं ने कमियाँ खोजते हो..

तब तुम्हे अपनी गलतियो को सुधारने का मौका मिलेगा 

 

गर दूसरों मे अच्छाईयां खोजोगे तो मन मे दूसरों के प्रति नकारात्मक विचार नहीं आएंगे और तुम्हे दुनियाँ खूबसूरत दिखेगी.

 

क्रोध मे, नशे मे, और किसी की बातो मे आकर, कभी भी बड़े फैंसले मत लेना.

 

जीवन मे बुरे वक़्त का स्वागत किया करो,

क्योंकि यही वो वक़्त है, जो अपनों की पहचान करवाता है. सच्चे चेहरे की की पहचान करवाता है.

 

इतना भी किसी शख्स के पीछे मत भागना की पैरो से ज़ादा आपका दिल ही थक जाए…

 

जो लोग दिल के सच्चे और ईमानदार होते है…,

 जिंदगी उनका ही सबसे ज़ादा इम्तिहान लेती है.

और यही इम्तिहान इंसान को मजबूत बना देते है.

 

भविष्य मे लोगो से सम्भल कर रहना, क्योंकि वी कुछ इस तरह होंगे की थोड़ा सा अपना पन दिखा कर बहुत कुछ लुटा कर ले जाएंगे.

 

घने कोहरे से ये सीख मिलती है, की ज़ब जीवन मे ये समझ ना आए की कितनी दूर तक जान है तो ऐसे मे दूर तक देखने की कोशिश व्यर्थ है,एक एक कदम चलते चलो रास्ता खुद स्पस्ट दिखने लगेगा.

 

यदि आप उस इंसान की तलाश मे हो जो आपकी जिंदगी बदलेगा तो बिना देरी किये आईने को देख लो.

 

काजू बदाम खा कर बुद्धि बढाने से बेहतर है ज्ञानवान बने, क्योंकि संकट के समय बुद्धि नहीं ज्ञान ही काम आता है.क्योंकि विकट परिस्थितियों मे बुद्धि भी भ्रस्ट हो जाती है.

 

भले ही युद्ध बल से लड़ा जाता है, पर युद्ध को चालाकी और कूटनीति से ही जीता जा सकता है.

 

पुरानी गलतियों पर बार बार पछता कर खुद दुखी करने की बजाय उनसे सिख लेकर जिंदगी नई शुरुआत करो और आगे बढ़ो.

 

सुकून का जीवन चाहते हो तो धन को जीवन मे कभी पहली प्राथमिकता मत देना….

 

Positive thoughts in hindi

Golden thoughts of life in hindi

Bhagavad gita quotes in hindi

Krishna quotes in hindi

Thoughts in hindi

Life quotes in hindi

hindi quotes for life

Friendship day quotes in hindi

suvichar status

suvichar with image

best hindi quotes

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जीवन बदल देने वाले विचार chanakya niti mushkil jivan अशांत मन को कैसे शांत रखा जा सकता है chanakya niti के अनुसार माँ लक्ष्मी की कृपा नहीं रहती ऐसे लोगों पर chanakya niti सफल जीवन का रहस्य cristiano ronaldo ka संघर्ष chanakya niti for life great positive thoughts chanakya niti ki anmol bate | चाणक्य शस्त्र Chanakya niti | झूठ बोलने वाली पत्नी chanakya niti | इन बातों को समझ गए तो रिश्ते कभी खराब नहीं होंगे