page contents

power of pray motivation प्रार्थना की शक्ति

Spread the love

pray motivation – दोस्तो स्वागत है आपका motivation से भरी इस वैबसाइट मे यहाँ पर आपको एक से एक ज्ञान से भरी बातों , कहानियों (hindi stories) motivational stories (प्रेरणा दायक कहानियाँ) , inspirational stories , success stories (सफलता की कहानियाँ), religious stories (धार्मिक कहानियाँ), kids stories in hindi (बच्चो के लिए कहानियाँ) तेनाली रामा की बुद्धिमानी के किस्से , अकबर बीरबल की कहानियाँ और विक्रम बेताल की कहानियाँ  जैसी तमाम hindi stories आपको free मे पढ़ने को मिलेंगी |

 

 

 

pray-motivation

 

 pray motivation प्रार्थना की शक्ति – हम कहते है की ईश्वर दिखाई नहीं देते पर एक वही दिखाई देता है ज़ब कोई दिखाई नहीं देता.

 

चारो तरफ ज़ब निराशा ही निराशा हो आशा की एक भी किरण ना हो तब भी एक शक्ति काम कर रही होती है और वो है प्रार्थना की शक्ति.

 

ऐसी प्रार्थना जो दिल की गहराइयों से निकलती है,

प्रार्थना मे उठे दो हाथ और आँखो से बरसते आंसू जो बस यही कह रहे होते है की अब बस तू ही है जो मुझे जीवन के इस मुश्किल दौर से बाहर निकाल सकता है.

 

और तब कुछ ऐसा होता है जो किसी चमत्कार से कम नहीं होता …

चलिये आपको राजस्थान की एक सच्ची घटना सुनता हूँ | जिसे डॉक्टर्स ,आज तक नहीं भुला पाए |

 

pray motivation प्रार्थना की शक्ति 

 

एक पति पत्नी अपनी बच्ची को डॉक्टर के पास ले कार आए. दिल के विशेषज्ञ के पास.

जब डाइग्नोस हुआ तो पता चला की उस बच्ची की आर्टरीज़ काफ़ी ज़ादा ब्लॉक हो चुकी है.

 

डॉक्टर ने पूरी टीम के साथ केस डिस्कस किया और उसके माँ बाप को बताया की ओपन हार्ट सर्जरी के बाद भी सिर्फ 30% चांस ही है सर्वाइवल के   यानी जीने के.

वरना बच्ची जादे से ज्यादा 3 महीने तक ही जिन्दा रहेगी..

 

 

 

ऐसी परिस्थिति मे माँ बाप क्या कर सकते है… एक तरफ कुआँ तो दूसरी तरफ खाई.

अब ऐसे मे माँ बाप ने फैलसा लिया और डॉक्टरों को बच्ची की सर्जरी के लिए कहा.

सर्जरी से  पहले ही बच्ची को हॉस्पिटल मे एडमिट कर लिया गया.

बच्ची की जो माँ थी उसे प्रार्थना पर अटूट विश्वास था.

और यही संस्कार उस बच्ची मे भी था.

माँ हमेशा उस बच्ची का हौसला बढ़ाती और कहती की भगवान हम सब के दिल मे रहते है वो तुम्हे कभी कुछ नहीं होने देंगे. तुम बिलकुल मत घबराना.

ऑपरेशन का दिन भी आया.
ऑपरेशन थिएटर मे जब डॉक्टरों ने बच्ची का मासूम सा  मुस्कराता हुआ चेहरा देखा तो उन्होंने बच्ची से कहा की तुम ऑपरेशन के बाद बिलकुल ठीक हो जाओगी.

इस पर उस बच्ची ने डॉक्टर से कहा. मुझे बिलकुल भी चिंता नी है क्योंकि मे जानती हु भगवान रहते है मेरे दिल मे.

बच्ची ने बोला की ज़ब आप मेरा हार्ट ओपन करो तो बताना भगवान कैसे दिखते है.

डॉक्टर ने कुछ नहीं कहा सिर्फ मुस्कराए.

ऑपरेशन के दौरान पता चल गया की कुछ भी नहीं हो सकता.

बच्ची को बचाना असम्भव है.
क्योंकि हर्ट मे ब्लड की एक बूँद भी नहीं आरही थी.

डॉकटर ने निराश हो कर अपनी टीम को स्टिचिस लगाने को कहा.

अचानक डॉकटर के कानो मे बच्ची के वो शब्द गूंजने लगे.

*डॉक्टर मे बिलकुल भी नहीं घबरा रही क्योंकि मे जानती हु की भगवान रहते है मेरे दिल मे*

उसी वक़्त डॉक्टर ने हाथ जोड़कर भगवान से प्रार्थना की.

 

 

“हे ईश्वर मेरा सारा अनुभबव इस बच्ची को बचाने मे असफल रहा.

अगर आप सच मे इस बच्ची के हृदय मे विराजमान  हो तो आप ही कुछ कीजिये”.

 

 

कुछ देर बाद अचानक बच्ची का हाथ हिला सब डॉक्टर यह देखकर हैरान थे की बच्ची के हर्ट मे ब्लड सप्लाय शुरू हो गई थी.

यह एक चमत्कार ही था जिसे देख वहां खड़े सारे डॉक्टर दंग थे कुछ समझ नहीं आरहा था..

ऐसा उनके करियर मे पहली  बार हुआ था.

 

इधर बच्ची ज़ब होश मे आई तो वो डॉक्टर से धीमी नाजुक आवाज़ मे बोली की

*क्या अपने मेरे दिल मे भगवान को देखा*

 

डॉक्टर ने मुस्करा कर कहा “हाँ मेरी बच्ची, मैंने उन्हें महसूस किया”

 

“उन्हें देखा नहीं जा सकता सिर्फ महसूस किया जा सकता है.”

 

 

 

उन्होंने तुम्हारे लिए और सबके लिए एक मैसेज दिया की उन्हें हमेशा अपने दिल मे महसूस   करना वो हर इंसान मे है.

हर काम की शुरुआत ईश्वर को याद करके करना. और अपना हर काम उन्हें समर्पित करते जाना.

 

वो डॉक्टर आज भी अपने इंटरव्यू नाय हमेशा कहता है की उस घटना ने मेरा जीवन बदल दिया..

डॉक्टर कहते है की तब से आज तक अब जो भी ऑपरेशन करना होता है उससे पहले ईश्वर से प्रार्थना जरूर करता हु.

तो दोस्तों किसी चीज का होना ना होना आपके महसूस होने, आपके मानने और विश्वास करने पर निर्भर करता है.

 

खैर ये तो सिर्फ एक example दी है

ऐसी ही दुनिया मे न जाने और कितनी ही सच्ची घटनाएँ भरी पड़ी है |

 

तो दोस्तों pray motivation की इस कहानी से हमे यह शिक्षा मिलता है की दिल से की गई प्रार्थना कभी व्यर्थ नहीं जाती खास कर तब जब हम वो किसी दूसरे के लिए मान रहे हो |बहुत शक्ति होती है प्रार्थना मे | 

 

pray motivation की यह moral story आपको कैसी लगी ?

 

 

 

इन्हे भी जरूर पढे

धार्मिक कहानियों का रोचक सफर

 

रोचक कहानियाँ 

 

moral-stories-in-hindi

 

महाभारत काल की अद्भुत ज्ञान से भरी  एक सच्ची ऐतिहासिक घटना – ? इस video को ?? लगाकर एक बार जरूर देखे.

 

 

तो दोस्तों ज्ञान से भरी यह video कैसी लगी? ऐसी ही और भी तमाम videos देखने के लिए नीचे दिये गए लाल बटन पर clik करो (दबाओ) ?

Hindi-moral-stories
Hindi moral stories videos

जरूर पढ़े – गरुनपुराण के अनुसार – मरने के बाद का सफर

religious-stories-in-hindi

Religious-stories-in-hindi

 

 


Spread the love

Leave a Comment

mauryamotivation