page contents
Startup-motivation-hindi

Startup motivation hindi सफलता के 30 मंत्र

Best startup motivation success strategy motivational speech सफल इंसान बनने के 30 मंत्र –  नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज की बेहतरीन प्रेरणादायक speech मे. आज की speech एक ऐसी best success business strategy है जो आपको एक स्टार्टअप करने की प्रेरणा देगी.

यदि आप इस strategy के साथ कोई भी व्यापार की शुरुआत करते हो तो आपको 100% सफलता मिलेगा.

 

Startup-motivation-hindi

Startup motivation 30  success strategy 

 

1.जिंदगी मे क्या करना है,

किस फिल्ड मे काम करना है 

कहाँ तक जाना चाहते हो.

मेरे अंदर कौन सा टेलेंट है,

किस काम को मै दूसरों से भी बेहतर से कर सकता हूं, जैसे तमाम सवालों का जवाब खोज कर जिंदगी का एक ऐसा लक्ष्य बनाओ जो आपको चैन से बैठने ना दे.

2.ये कतई मत सोचो की काम कितना छोटा है बस ये सोचो की आप उस काम को कितनी बेहतर तरीके से करके उच्चत्म स्तर तक ले जा सकते हो. सफलता हर काम मे पाई जा सकती है इसलिए सम्भावनाए खोजते रहो.

??लक्ष्य कैसे पाना है, क्या क्या करना होगा, जैसे सवालों का जवाब खोजो. 

??लक्ष्य पाने की प्लानिंग करो और ब्लूप्रिंट तैयार करो.

क्योंकि बिना प्लानिंग के शुरुआत तो की जा सकती है किन्तु उसे किसी मुकाम तक नही पहुँचाया जा सकता.

इसलिए बड़े लक्ष्य को छोटे छोटे कार्य मे डिवाइड कर दो. और हर कार्य को मुकम्मल करने की एक अच्छी strategy बनाओ.यानी रोज एक टारगेट बनाओ और उसे किसी भी हाल मे पूरा करो.

??धन से अधिक वक़्त को प्रायोरिटी दो, यानी समय को खर्च करने की बजाय निवेश करो ताकी भविष्य मे सफलता का रिटर्न्स हासिल कर पाओ.

यदि आप कोई social media क्रिएटर हो, blogger हो, youtuber हो या फिर किसी बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हो, तो फिर अपने काम का एक समय फिक्स कर लो , टाइम टेबल बनाओ और उसे पूरी ईमानदारी से फॉलो करो.

अपनी प्लानिंग मे हर काम का टाइम table बनाओ. किस काम को कब शुरू करना और कब खत्म करना है ये डिसाइड करना बहुत ज़ादा जरुरी है.

क्योंकि आप कितनी भी प्लानिंग कर लो,यदि कोई भी काम आप टाइम टेबल के अनुसार समय पर मुकम्मल नही कर पा रहे तो आप अपने लक्ष्य को कभी हासिल नही कर पाओगे. इस तरह आपके द्वारा की गई सारी मेहनत पानी मे डूब जाएगी.

कुल मिलाकर जितना ज़ादा आप समय का सदुपयोग करोगे उतना ही ज़ादा आपको अपनी मेहनत के अनुसार बेहतर रिजल्ट भी देखने को मिलेंगे.

??बहुत ज़ादा सोचने से बेहतर होगा कम सोचो और उसे  इम्प्लीमेंट करो. . 

??आलस त्याग कर सुबह जल्दी उठो. 

??मेहनत सही दिशा मे करो. 

??Hard वर्क से ज़ादा स्मार्ट वर्क करो. यानी शारीरिक मेहनत से ज़ादा  दिमागी मेहनत करो. 

??नया सीखते रहना कभी बंद मत करो. 

??आफलता से सीखो, 

गलतियों को ठीक कर करके  पुनः प्रयास करो. यानी एक उम्मीद रख कर सफलता के लिए निरंतर प्रयास करते रहो.

??अपने काम और लक्ष्य के प्रति हमेशा ईमानदार और सकारात्मक रहो.

नकारात्मक विचारों वाले लोगों से दूर रहो,क्योंकि खुद की या दूसरों की नकारात्मक बातो पर ध्यान देने वाला मनुष्य जीवन मे बड़ा मुकाम कभी हासिल नही कर सकता.

??हमेशा खुद को मोटिवेट रखो.और अपने रोल मॉडलस  की जिंदगी, success और फेलियर्स, के बारे पढ़ो. इससे आपको बहुत सीखने को मिलेगा.

??भीड़ से हटकर कुछ नया और क्रिएटिव करने की कोशिश करो. और अपनी नॉलेज को अपडेट रखो

?अपनी health पर पूरा ध्यान दो, 

इसलिए रोज कम से कम एक घंटा एक्सोसाइज और 15 से 30 मिनट मेडिटेशन जरूर कारो. 

??विज्ञानं के अनुसार दिमाग़ और शरीर को साफ पानी मिलना बहुत जरुरी है,इससे दिमाग़ और शरीर बिना किसी आलस के लम्बे समय तक एक्टिव रह कर काम करता रहता है.

इसलिए हर दो घंटे बाद दो से तीन घूट पानी पीते रहे. 

??भोजन समय से करें और सतुंलित आहार खाए.

?समय से सोए और समय से ही जागे. ताकी ज़ादा से ज़ादा समय का सदुपयोग कर पाओ.

Best success strategy Startup motivation 

तो दोस्तों,Success होने की इस strategy को गर आप ईमानदारी से पालन करते हो तो आप दुनियां का कोई भी मुकाम हासिल कर सकते हो.

हमेशा motivate रहने के लिए और नया सीखते रहने के लिए हमारे blog से जुड़े रहे. जीवन मे कामयाब होने की best success and business strategy हम अपने blog पर आपके लिए लाते रहते है.

 

इन्हे भी जरूर पढे

Motivation से भर देने वाली ये अद्भुत speech जरूर पढ़े ?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जीवन बदल देने वाले विचार chanakya niti mushkil jivan अशांत मन को कैसे शांत रखा जा सकता है chanakya niti के अनुसार माँ लक्ष्मी की कृपा नहीं रहती ऐसे लोगों पर chanakya niti सफल जीवन का रहस्य cristiano ronaldo ka संघर्ष chanakya niti for life great positive thoughts chanakya niti ki anmol bate | चाणक्य शस्त्र Chanakya niti | झूठ बोलने वाली पत्नी chanakya niti | इन बातों को समझ गए तो रिश्ते कभी खराब नहीं होंगे