page contents

best motivational speech for startups hindi -1 बार शुरुआत करो

Spread the love

motivational speech for startups hindi – नमस्कार दोस्तो ! स्वागत है आपका आज की इस motivational post मे | आज की यह motivational speech की पोस्ट उस हर इंसान के लिए बहुत खास और प्रेरणादायक होने वाली है जो सोचता तो बहुत कुछ है लेकिन कर कुछ नहीं पता |

लेकिन शुरुआत करने की हिम्मत नहीं जुटा पाता | तो अगर आज आपने ये पोस्ट पूरी पढ़ ली तो जिंदगी मे कोई भी कार्य शुरू करने के लिए आपको बहुत जादा विचार  नहीं करना  पड़ेगा| आप बिना किसी डर के लक्ष्य को पाने के लिए काम की शुरुआत कर पाओगे क्योकि आज की यह पोस्ट (motivational speech) आपके अंदर के डर को खत्म  कर देगी |

तो चलिये बिना देरी किए शुरू करते है |

 

motivational speech for startups| बिना डरे शुरुआत करो 

motivational-speech-for-startups
motivational speech for startups

 

यदि आपने  लक्ष्य बना लिया है अपने “करियर का चुनाव कर लिया है, और पूरा ब्लू प्रिंट भी तैयार कर लिया है की  कैसे करना है? क्या क्या करना है?  

तो कर दो शुरू. पूरे जुनून और हौसले के साथ. शुरुआत करने के लिए किसी खास समय का इंतज़ार मत करो. क्योकि मैं किसी शेयर बाज़ार पर पैसा इन्वेस्ट करने की बात नहीं कर रहा हूँ जिसमे जिसमे सही समय देख कर पैसा निवेश किया जाता है ओर नहीं किसी शादी पूजा जैसे कार्यक्रम  की बात कर रहा हूँ जिसमे मुहूरती देख कर काम की शुरुआत की जाती है |

मैं बात कर रहा हूँ जीवन के एक एसे लक्ष्य को हासिल करने की जिसे आपने अपने तजुर्बो और हौसलों की सिलाई से बुने थे |मैं बात कर रहा हूँ लक्ष्य की जिसके पथ पर चलकर न सिर आप अपने सपनों और शौक को पूरा करते हो बल्कि आपके परिवार का भी भविष्य सुधार जाता है |

ये मत सोचो की ज़ब मेरे पास ठीक से सोर्सिस होंगे तब शुरुआत करूंगा 

या फिर मैं एक महान इंसान बनू  तब. 

ये सोच बिलकुल गलत है, शुरुआती दौर मे साधन का होना या ना होना कोई जरुरी नहीं . 

यदि आपके पास काबिलियत है, अच्छी जानकारी है, और खुद पर विश्वास है तो यकीन मानो आपको कामयाब होने से कोई नहीं रोक सकता क्योंकि काबिलियत किसी साधन की मोहताज़ नहीं होती. काबिलियत है तो साधन अपने जुट जाएंगे. 

इस पर dr.अब्दुल कलाम जी ने एक बहुत ही बेहतरीन बात बोली है की – 

शुरुआत करने के लिए महान होना जरुरी नहीं बल्कि महान बनने के लिए शुरुआत करनी बहुत जरुरी है. 

अब यहां पर कुछ लोगो का ये मानना होता है की जल्दबाज़ी नहीं करनी चाहिए सही समय का इंतज़ार करना चाहिए. 

तो मेरे दोस्त ये सब शेयर बाजार पर लागू होता है. यहां नहीं. 

तो यहां पर मैं कहना चाहूंगा की  जल्दबाज़ी का जन्म तब  होता है ज़ब हम बिना ठीक से सोचे विचारे तथा उस चीज की अच्छी जानकारी लिए बिना, शुरू कर देते है. यानी उस चीज को लेकर  ठीक से प्लान तक नहीं करते की आगे क्या कैसे करना है और कहाँ तक लें जा सकते है. 

तब,  इसे हम जल्दबाजी कहते है. 

हाँ ! अगर आपके पास फुल फलेश प्लान है, गोल क्लियर है. तो बस कर दीजिये शुरुआत.

शुरुआत करने का  वहीं  समय सबसे अच्छा होता है ज़ब आपके पास एक सीमित जानकारी आचुकी है. 

और रही बात सही समय की, तो वो सही समय तब तक नहीं आएगा जनाब, ज़ब तक आप शुरुआत नहीं करोगे. 

इस motivational specch को पढ़ना जारी रखो

वक़्त किसी के लिए नहीं ठहरता जनाब. 

अब ये कभी मत करें की ज़ब तक पूरी जानकारी ना हासिल कर लू तब तक शुरु नहीं करूंगा. 

तो ये आपकी गलत मानसिकता है. यहाँ पर कुछ लोग इस वजह से भी शुरुआत नहीं कर पाते क्योकि वो लोग बहुत ऊपरी लेवेल से शुरुआत करने की सोचते है लेकिन उनके पास धन की कमी होती है जिस वजह  से वो लोन लेने से भी कतराते है |

तो एसे मे कहना चाहूँगा की आप छोटे स्टार से भी का की शुरुआत कर सकते है | इससे रिस्क भी बहुत कम बना रहेगा ओर आप अच्छे से काम को संभाल लेंगे |

स्वतन्त्रता दिवस की रोंगटे खड़े कर देने वाली speech – 15 अगस्त भाषण 

छोटे स्तर से शुरुआत – motivational speech for startups

आपको क्या लगता है ? आज जो एक से एक सफल  इंसान कमयबियों की उचाइयों पर बैठे है उन्होने शुरू मे ही कोई फैक्ट्री खोल ली थी ? नहीं ! बल्कि जदतार सफल लोग एसे रहे है जिन्होने एक छोटे स्तर से ही काम की शुरुआत की थी |

जैसे धीरु भाई अंबानी ,रजनीकान्त ,जोनिलीवर , apj.अब्दुल कलाम  नवजुडीन सिद्धिकी  ऐसी ही और भी बहुत सी examples है  जिनहोने एक छोटे से स्तर से शुरुआत करके सफलता के नए नए मुकाम हासिल किए |  हा वक़्त जरूर लगता है कामयाबी एक दिन जरूर मिलती है |

सोच कर देखो जिस काम को अगर, आप बतौर करियर शुरू करने जा रहे हो, तो उसके बारे आपको  बेसिक और जरुरी जानकारी ही जुटा कर काम की शुरुआत कर देनी चाहिए . 

 बाक़ी की जानकारी आपको काम के साथ साथ  तजुर्बे के माध्यम से मिलती रहेगी.

क्योंकि ज़ादा जानकारी जुटाने के चक्कर मे जो कीमती समय आपके हाथ से रेत की तरह फिसलता जा रहा है, उसका क्या? 

उसे आप करोड़ो रूपए लगा कर भज वापिस नहीं ला पाओगे. 

सिर्फ यही नहीं, ट्रेंड भी पुराना हो जाएगा या फिर हो सकता है और कोई  उस काम की शुरुआत करके बाज़ी मार जाए. तब, 

तब  आप क्या करोगे,? फिर  किस्मत को कोसते हुए बोलोगे की, क्या यार काश उतनी सि जानकारी के साथ पहले ही शुरुआत कर दी होती. 

तो मेरे दोस्त,एक अच्छी रिसर्च करके जितनी जानकारी हासिल कर चुके हो, उसी के बेस पर  शुरू कर दो, और लगातार नया और क्रिएटिव करने की कोशिश करते रहो. 

देखना कैसे,  Success की गाड़ी धीरे धीरे पटरी पर आकर खुद ही रफ़्तार पकड़ने लगेगी. 

ये पोस्ट आपको लक्ष्य पाने मे एक बेस्ट strategy प्लान बनाने मे बहुत मदद करेगी – जरूर पढ़े- Best success tips and strategy hindi

 

lockdown की रुला देने वाली विडियो 

 

तो दोस्त आज इस  motivational speech for startups से आपने क्या सीखा कमेंट करके जरूर बताना. उम्मीद करता हूँ आज की इस  motivational speech की पोस्ट से आपको बहुत प्रेरणा मिली होगी | 

जीवन मे आगे बढ़ने और कामयाब इंसान बनने के लिए और भी तमाम पोस्ट है चुनाव करके उन्हे जरूर पढ़े|

 

Motivation से भर देने वाली ये अद्भुत speech जरूर पढ़े ?


Spread the love

Leave a Comment

mauryamotivation