page contents

Pikaso biography hindi inspirational story

Spread the love

Pikaso biography Motivational story. नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका प्रेरणादायक कहानियों की इस दुनियां मे.आज हम आपके लिए लाए है दुनियां के महान चित्रकार pikaso जी की inspirational biography hindi.

 

Pikaso inspirational biography hindi

Pikaso-biography

 

चित्रकारों की बात हो रही हो और peblo पिकासो का नाम न आए ऐसा कैसे हो सकता है.

जी हाँ दोस्तों में बात कर रहा हूं इतिहास के सबसे महान चित्रकार पेब्लो पिकासो की. इनका जन्म स्पेन मे सन 1881 मे हुआ था.

मात्र 8 साल की ही उम्र से चित्रकारी करने का शौक था.

ज़ब भी मन मे आता किसी भी चीज की चित्रकारी करने लगते.

चित्रकारी की तरफ बढ़ते रुझान कज देखकर पिता ने पिकासो को चित्रकारी की शिक्षा दिलवाई.

लगातार प्रयास से चित्रकारी मे बहुत सुधार आ चुका था. लोग पिकासो की बनाई गई पेंटिंग की खूब तारीफे करते.

लोगो और दोस्तों के इन सकारात्मक प्रतिक्रियाओं ने पिकासो के आत्मविश्वास को बढ़ाने का काम किया.

उम्र बढ़ती गई, शौक जुनून मे बदल गया…

एक दौर ऐसा आया को चित्रकला मे इतने पारंगत हो चुके थे की ये बहुत कम समय मे इतनी बेहतरीन पेंटिंग बना detevthe की इनकी एक एक पेंटिंग करोड़ो रुपयों मे बिकती थीं.

एक बार पिकासो ऐसे ही किसी होटल मे बैठ कर चाय पी रहे थे.

तभी एक 28 साल महिला जो, पिकासो की बहुत बड़ी फैन थीं, उसकी नजर जैसे ही पिकासो पर पड़ी वो उन्हें पहचान गई.

वो तुरंत पूरी उत्सुकता से पिकाओ के पास दौड़ती हुई आई और बोली सर मैं आपके पेंटिंग्स की कायल हूं.

Plz मेरे लिए एक पेंटिंग बना दीजिये plz..

पिकासो बोले की मेरे पास अभी पेंटिंग बनाने के लिए tools नहीं है. कैसे बना दू.

लड़की बहुत जिद्द करने लगी. किसी भी तरह बना दीजिये. मैं एक पेपर और पेन देती हूं.

लड़की ने एक पेपर पेन दिया. पिकाओ ने मात्र 10 मिनट मे देखते ही देखते पेन से ही एक अद्भुत चित्रकारी बना कर उस लड़की के हाथो मे थमाते हुए बोले की ये लो और जाओ, बाहर पेंटिंग की एक्सिबिशन लगी है वहाँ इसकी क़ीमत पता कर के आओ.

लड़की हाथ मे पेंटिंग लेकर दौड़ती हुई एक्सिबिशन की तरफ गई और उस पेंटिंग की क़ीमत पूछी.

पेंटिंग को ध्यान से देखने के बाद उसकी कीमत 1 मिलियन डॉलर बताई…

इतना सुनते ही लड़के के पैर से मानो जमीन खिसक गई…. होश उड़ गए लड़की के.

लड़की तुरंत पिकासो के पास दौड़ती हुई आई. और खूब मिन्नत करने लगी की plz मुझे भी ऐसी पेंटिंग बनाना सीखा दीजिये. जिसे मैं जल्दी से बना सकू.

इस पर पिकासो बोले.. काश मै सीखा सकता लेकिन मेरे पास कोई जादू की छड़ी तो है नहीं की घुमाई और सीखा दी.

जानती हो मुझे एक तरह की पेंटिंग करने और सीखने मे कितना वक़्त लगा? 30 साल
30 साल लगा कर में इतना काबिल हो पाया हूं

अब तुम अगर अपनी life के 30 साल लगा कर ऐसी पेंटिंग सीखने को तैयार हो तो एक दिन आप भी ऐसी पेंटिंग बना सकोगी.

तो देखा दोस्तों….. सफलता सबको अच्छी लगती है. हर कोई जल्दी से जल्दी सफल होना चाहता है, मेहनत कोई नहीं करना चाहता.

 

सफलता और कामयाबी की चाहत तो सभी रखते है, लोग यह नहीं समझते की बड़ी सफलता के पीछे कितनी मेहनत और संघर्ष करना होता है.

 

दोस्तो Pikaso biography से जीवन मे बहुत कुछ सीखने को मिलता है |

Pikaso biography मे हमने यह जाना की कामयाब होने के लिए नहीं बल्कि कामयाब इंसान बनने के लिए मेहनत करनी चाहिए |

Pikaso biography मे हमने जाना की  जो कम आपको सबसे अच लगता है उसी कम को अपना करियर बना लिया जाए तो बड़ी सफलता जरूर मिलती  है ओर काम करने मे नही मजा आता है |

तो दोस्तों अपने picaso biography की इस inspirational story से क्या सीखा. कमेंट करके जरूर बताना.

 

 

ऐसी ही और भी motivational और inspirational story पढ़ना चाहते हो तो नीचे तमाम ऐसी real life प्रेणादायक कहानियाँ है.

?दुनियां की सबसे प्रेरणादायक कहानियाँ जरूर पढे ?

जीवन बदल देने वाली ज्ञान से भरी अद्भुत कहानियाँ जरुए पढे ?

 

बच्चो के लिए बेहद ज्ञान सी भारी कहानियां जरूर पढे ?

 

 

जरूर पढ़े motivational & inspirational biography stories 

लोकडाउन एक सुनहरा मौका -कैसे उठाए फायदा ? best speech -जरूर पढ़े

जरूर पढ़े -फ़टे जूतों से लेकर gold मैडल जितने तक सफर -कैसे बनी DSP

जरूर पढ़े -शांतनु नायडू की दिल छू जाने वाली inspirational biography 

Pikaso biography hindi inspirational story

 

मन मे कामयाबी का जुनून भर देने वाली और सही रह दिखाने वाली ऐसी ही और भी तमाम आर्टिकल को पढ़ने के लिए  यहाँ  ?click करो – 

रोंगटे खड़े कर देने वाली inspirational story -जिद्द ने रचा इतिहास 

Arunima-sinha-biography -hindi


Spread the love

Leave a Comment

mauryamotivation