page contents
पंचतंत्र-moral-story

panchatantra moral story | नीला आसमान

panchatantra moral story –  नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका पंचतंत्र की  ज्ञान से भरी कहानियों मे. 

हमारी आज की कहानी है, 

नीला आसमान -panchatantra moral story 

panchatantra-moral-story

एक बार एक गधा आसमान की तरफ लगातार देखें जा रहा था. 

तभी इतने मे वहाँ एक जिराफ आता है और गधे से बोलता है.. की…. 

गधे भाई तुम इतने देर से ये आसमान की तरफ क्या देखें जा रहे हो. 

गधा बोला – अरे जिराफ भाई… आज आसमान कुछ ज़ादा ही लाल दिखा दे रहा है.. 

ये सुन जिराफ तुरंत बोला… 

अरे – अरे… ये क्या बोल रहे हो…. आसमान लाल?    अरे आसमान तो नीला है और लाल तो कभी नहीं दिखता है. 

गधा बोला – जी नहीं..आसमान नीला नहीं लाल है…. तुम पागल हो गए हो. 

मैंने तो आसमान को कभी नीला देखा ही नहीं…. 

अब जिराफ मन ही मन सोचने लगा की… या तो इसकी आँखे खराब है या फिर इसे रंगों की सही पहचान ही नहीं… जो नीले रंग को आसमान बोले जा रहा है.. 

अब जिराफ फिर से बोला की… गधे भाई तुम्हारी आँखे खराब हो चुकीं है… गधा गुस्से मे आगया…. अब दोनों रंगों को लेकर बहस छिड़ गई…

तब जिराफ बोला-  तो ठीक है.. हम ऐसा करते है…जंगल के राजा शेर के पास चलते है वो ही निर्णय करेंगे इस बात का.. 

दोनों शेर के पास पहुंच गए…. और सारी बात बताई…. जिराफ बोका की मै कब से इस गधे को ये समझाने की कोशिश कर रहा हूं की आसमान नीला होता है और अब भी नीला ही दिख रहा है लेकिन ये मानने को तैयार नहीं बोलता है आसमान लाल है. 

शेर जोर जोर से हसने लगा फिर एक जोर डर घुसा जिराफ को मारा…. 

जिराफ अचरज भरे मन से डरते हुए हिम्मत करके बोला की अरे राजा जी मुझे क्यों मारा….. 

क्या मै गलत हूं. 

शेर बोला – नहीं बिलकुल नहीं.. तुम बिलकुल सही हो.. 

जिराफ बोला – तो फिर मुझे क्यों  मारा… 

तब शेर बोला…. ज़ब तुम्हे पता है की वो गधा है तो फिर क्यों उसके मु लग रहे हो. 

गधा आखिर गधा ही होता है…. तुम इस गधे को समझाने मे अपना समय और एनर्जी बर्बाद कर रहे थे इसीलिए मैंने तुम्हे मारा 

……. रही बात आसमान की.. तो वो तो अक्सर नीला ही ही होता है… 

 

तो दोस्तों इस कहानी  panchatantra moral story  से क्या शिक्षा मिलती है चलिए जानते है. 

इस कहानी से  हमें ये शिक्षा मिलती है की कभी भी गधे जैसी बुद्धि (मुर्ख इंसान) वाले इंसान के मुंह मत लगो. 

जी हाँ दोस्तों कई बार हमारी life मे भी ऐसा ही होता है हम लोग आवेश मे आकर मुर्ख इंसान से बहस करने लग जाते है….. जिसके चलते हम अपनी एनर्जी और कीमती  वक़्त दोनों बर्बाद कर बैठते है….. और दिमाग़ जो खराब होता है सो अलग…. 

तो बेहतर होगा…. ऐसे लोगो से दूर ही रहे कोई बहस ना करें…

तो दोस्तों पंचतंत्र की यह कहानी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताना. 

ऐसी ही ज्ञान से भरी और भी तमाम कहानियाँ पढ़ने के लिए चुनाव करें. 

 

ज्ञान से भरी अद्भुत कहानियाँ 

  • दोस्तों हमारी  हमेशा से यही कोशिश रहती है की हम  इस blog पर आपके लिए ज्ञान और शिक्षा  से भरी ऐसी ही तमाम कहानियाँ लाते रहे जिससे आपका ज्ञान बढ़ सके , बौद्धिक विकास हो सके ,जीवन मे सही फैसले ले सके , आप जीवन मे आगे बढ़ सके , मन मे सकरत्म्क विचारो का जन्म हो और  आपके सुंदर चरित्र का निर्माण हो ताकि आप आगे चल केआर सुंदर परिवार और समाज का निर्माण कर सके |हम चाहते है की यह कहानियाँ जादा से जादा लोगो तक पहुंचे ताकी वह भी इसका पूरा लाभ उठा सके इसलिए आप इन कहानियों को social media की मदद से अपने सभी दोस्तों मे अवश्य शेयर करे | आपका ये छोटा सा प्रयास कई लोगो की जिंदगी भी बदल सकता है | 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

chanakya success thoughts in hindi women psychological facts Struggle motivational quotes in hindi जीवन बदल देने वाले विचार chanakya niti mushkil jivan अशांत मन को कैसे शांत रखा जा सकता है chanakya niti के अनुसार माँ लक्ष्मी की कृपा नहीं रहती ऐसे लोगों पर chanakya niti सफल जीवन का रहस्य cristiano ronaldo ka संघर्ष chanakya niti for life great positive thoughts