secret of success in hindi –आज हम आपको मन मे सफलता (success) का जुनून भर देने वाले (motivational thoughts) प्रेरणादायक विचारों की ऐसी रहस्यमई बातों से अवगत कराने जा रहे है, जिसे पढ़ने और समझने के बाद आपकी सोच सफलता (success) को लेकर सकारात्मक विचारो (positive thoughts) से भर जाएगी | पावर of secret of success in hindi
हम आपको secret of success in hindi मे सफलता के उस रहस्यमई ज्ञान से रूबरू करवाएँगे जिस ज्ञान को बड़े बड़े कामयाब – सफल (success) इंसान अपने जीवन मे अपना कर आज कामयाबी की बुलंदियों का बादशाह बने बैठे है |
सफलता का राज़-सफलता – कामयाबी-success ये वो शब्द है जिसे सुनने के बाद हर किसी के मन मे सफलता (success) को लेकर एक सकारात्मक ऊर्जा (positive energy) फैल जाती है ,मन उतत्साह (excitement) से भर जाता है की एक दिन मैं भी अपने लक्ष्य मे कामयाब (success) हूंगा |
कामयाबी के लिए किया गया मेरा यह अथक प्रयास और संघर्स (struggle) एक दिन मुझे कामयाबी (success) जरूर दिलाएगा क्योकि “मेहनत और ईमानदारी” (Hard work and honesty) से किया गया संघर्स (struggle) कभी व्यर्थ नहीं जाता |
Jack ma best life inspirational story hindi
सफलता का पहला राज़ – प्रेरणा (motivation)
(secret of success in hindi)
जब भी हम अपने से किसी कमजोर इंसान को कामयाबी (success) के लिए संघर्स करता हुआ और फिर उसे कामयाब (success) होता हुआ देखते है, तो हमारे अंदर सफलता को लेकर एक अद्भुत सकारात्मक ऊर्जा जन्म लेती है जिससे हमे यह विचार आने लगते है कि-
“अगर यह इंसान कामयाब (success) हो सकता है ! तो मैं क्यो नहि” बस यही विचार उसे सफलता (success) की तरफ अपना पहला कदम बढ़ाने का हौसला और विश्वास देती है | फिर एक दिन उसका यही अटूट विश्वास और बुलंद हौसला उसे कामयाबी (success) की उचाइयों तक ले जाता है |
इसी प्रकार मन मे सफलता (success) को लेकर कई प्रकार के सकारात्मक विचार (thoughts) आने लगते है|
अब यदि आप सोच रहे हो कि – सफलता (success) को लेकर मन मे आने वाले यह सकारात्मक विचार सफलता कि पहली सीढ़ी है तो आप बिलकुल सही सोच रहे हो
तो अब सवाल यह है कि सफलता को लेकर मन मे यह सकारात्मक विचार आखिर आते कहाँ से है |
तो इसका जवाब है – “प्रेरणा (motivation) से”
यह motivation ही होती है ! जो हमारे मन मे सफलता को लेकर एसे अद्भुत सकारात्मक विचार भर देती है जिसे हम अपनी ज़िंदगी मे उतार कर सफलता (success) कि ओर अपना पहला कदम बढ़ाते है |
हमे हमारे जीवन मे अलग-अलग तरीको से और अलग-अलग परिस्थितियों मे मिलने वाली “प्रेरणा” “motivation” से हम अपनी कामयाबी (success) कि मंजिल तय करते है इन्ही से हमे समय समय पर वो वो अद्भुत सकारात्मक ऊर्जा मिलती रहती है जो हमे सफल (success) बनाने मे एक मील का पत्थर साबित होती है |
क्योकि इन्ही के द्वारा इंसान मे –
- सच्ची लगन (True passion)
- मेहनत और ईमानदारी (Hard work and honesty)
- दृढ़ निश्चय तथा संकल्प (Determination and determination)
- खुद पर दृढ़ विश्वास (Believe in yourself)
- मुकाम को हासिल करने कि इच्छा शक्ति (willpower of goal achievement)
- कल्पनात्मिक शक्ति (Imaginative power)
- सब्र (Patience)
- त्याग और संघर्स (Sacrifice and struggle)
- जुनून ! कुछ कर दिखाने का (passion ! To do something) जैसी सोई हुई भावनाए जाग जाती है |
यह सब भावनाए सफलता (success) के पहले रहस्यमयी ज्ञान कि कुंजी है | secret of success in hindi
types of motivation
motivation प्रेरणा दो प्रकार कि होती है पहली “motivation और सीख” वो होती है जो हमे कभी भी और कहीं से भी मिल सकती इसका कोई दिन समय निशिचित नहीं होता |
दूसरी वो जिंहे हम हासिल करने के लिए जैसे motivational seminars से , किताबों से , motivational videos से या फिर इंटरनेट पर सफल (success) इंसान के जीवन संघर्स के बारे मे देख कर , पढ़ कर , जान कर और समझ कर हम motivate प्रेरित होते है |
इससे हमारे दिमाग मे सफलता को लेकर अनेक प्रकार की सकारात्मक विचारधाराए आने लगती है | यह सभी प्रेरणा के स्त्रोत है |
सफलता का दूसरा राज़ – मन की ताकत
the secret of success in Hindi |The best Motivation
जिंदगी मे हमेशा याद रखना की – एक सफल और एक असफल इंसान के बीच सिर्फ एक “सोच” (thought) का फर्क होता है |
इंसान की सफलता उसकी सोच पर निर्भर करती है की वो कब तक और किस हद्द तक सफलता के प्रति अपनी सोच को सकारात्मक बनाए रख सकता है |
वही दूसरी तरफ इंसान की असफलता भी उसकी सोच पर निर्भर करती है यानि की जब इंसान की सोच सफलता को लेकर नकारात्मक होने लगी है तो वह असफल होना शुरू हो जाता है |
मन कि ताकत इतनी अद्भुत होती है कि इंसान कुछ भी कर सकता है | हर असंभव काम को संभव कर सकता है | मन कि ताकत शरीर कि ताकत से बहुत बड़ी होती है | मन शरीर से कुछ भी करवा सकता है |
मन मे इतनी ताकत होती है कि वह “शारीरिक रूप से दिखने वाले कमजोर और अपंग इंसान के शरीर” मे इतनी ताकत भर सकती है कि वह इंसान हर मुश्किल काम को चुटकियों मे कर सकता है “एक अकेला हिरण शेर तक को मात दे सकता है |
अब सवाल यह है कि आखिर “मन” यह सब कैसे करता है और “मन” मे इतनी ताकत कहाँ से आती है ?
दरअसल “मन” कुछ नहीं करता मन सिर्फ करवाता है | मन अपने अद्भुत सकारात्मक विचारो कि ऊर्जा के माध्यम से पूरे शरीर को ऊर्जा दे सकती है | मन मे अनेक प्रकार कि सकारात्मक विचारो कि ऊर्जा आती है , “प्रेरणा motivation” से |
1.जब भी हम किसी सफलता (success) को लेकर कोई प्रेरणादायक (motivational) विडियो देखते है
2. जब , किसी इंसान को कामयाबी की राह मे सफल होते हुए देखते है ,
3. जब हम , किसी इंसान के सफलता (success) की “संघर्स” भरी कहानियों को पढ़ते हैं – तब इन सब का हमारे दिमाग पर बहुत ही सकारात्मक प्रभाव पड़ता है |
यही सकारात्मक प्रभाव तुरंत एक सकारात्मक ऊर्जा मे बदल जाती है जिस वजह से हमारे मन मे कामयाबी/सफलता (success) को लेकर सकारात्मक विचार आने लगते है | सीने मे जुनून जागता है कुछ कर दिखाने का |
इंसान पर इन सब “motivation” का प्रभाव इतना अद्भुत होता है की हमारे अंदर कामयाबी हासिल करने का एक जुनून उमड़ पड़ता है इन सब का प्रभाव मन मे बहुत लंबे समय तक बना रहता है जिससे बार बार असफल होने के बाद भी दोबारा से कोशिश करने का हौसला बुलंद और बकरार रहता है | ये होती है एक प्रेरणा “moptivation” की ताकत|
सफलता का तीसरा राज़ – जीवन संघर्स (Life and struggle)
the secret of success in Hindi |The best Motivation
जीवन मे सफल (success) होने या किसी भी सफलता को हासिल करने के लिए संघर्स बहुत जरूरी है | ऐसा कोई इंसान नहीं जो बिना संघर्स के अपने मुकाम को हासिल कर पाया हो और ऐसी कोई कामयाबी (success) नहीं जो बिना किसी संघर्स के हासिल हो गई हो |
वो कामयाबी (success) ही क्या जो बिना संघर्स के मिल गई हो क्योकि भोजन खाने का असली आनंद तो तभी आता है जब भूख बड़ी मेहनत के बाद लगी हो | ठीक उसी तरह कामयाबी (success) हासिल होने का असली आनंद तो तभी आता है जब कामयाबी (success) बड़े संघर्स के बाद हासिल होती है |
संघर्स ही जीवन का दूसरा नाम है –
दोस्तों जीवन और संघर्स का बहुत पुराना नाता है | पैदा होते ही हमारे जीवन का संघर्स शुरू हो जाता है | जैसे जैसे हम बड़े होते जाते है जीवन मे अनेक प्रकार कि मुश्किलों का आना आरंभ हो जाता है और उन्ही मुश्किलों का सामना करने के साथ साथ जीवन का यह संघर्स भी बढ़ता जाता है |
हर इंसान कि जिंदगी मे “सुबह होने से रात के सोने तक” किसी न किसी रूप मे संघर्स जारी रहता है |
इसी तरह पूरी ज़िंदगी “जीवन और संघर्स” के बीच का यह सिन्सिला मरते दम तक जारी रहता है |
तो यह बात अब आप समझ जाओ कि जीवन संघर्स से भरा है भाग कर आखिर जाओगे कहाँ | जितना भागोगे उतना ही मुश्किलों से घिरते जाओगे |
इसलिए बेहतर होगा कि जीवन मे आने वाली तमाम मुश्किलों का सामना डट कर करो ताकि ज़िंदगी मे मुश्किले कम हो पाए क्योकि एक बात सदैव याद रखना जीवन मे मुश्किले कभी खत्म नहीं होती और न ही कि जा सकती है उन्हे बस “कम” या “बहुत कम” किया जा सकता है लेकिन खत्म नहीं | क्योकि संघर्स ही जीवन है | Life is struggle
ज़िंदगी मे सफलता (success) हासिल करनी है तो पहले संघर्स करना होगा क्योकि किस्मत कुछ नहीं होती दोस्त किस्मत तो खुद कहती है कि “तेरी सफलता (success) का राज ही तेरे संघर्स मे छिपा है” |
छल-कपट और धोखे की कामयाबी –
दोस्तो एक बात तो मन मे बैठा लो की कामयाबी एक दिन मे तो नहीं मिलती वक़्त लगता है बीज को पेड़ बन्ने मे फिर उसका फल ओर उसकी छाया का आनंद आप ज़िंदगी उठाते हो |
वो बात अलग है की बुरा रास्ता अपना कर या लौटरी की वजह से आप एक दिन मे मलमल हो जाए लेकिन एसी धन संपत्ति और खुशी अधिक समय टीके बरकरार नहीं रहती |
याद रखना छल-कपट और धोखे से हासिल की गई कामयाबी (success) कुछ पल की खुशी तो देगी लेकिन बदले मे जीवन भर का सुकून छीन लेगी |
छल-कपट और धोखे से हासिल की गई कामयाबी जीवन मे कुछ ही समय की मोहताज होती है यही दस्तूर है कामयाबी का क्योकि संघर्स ही जीवन का दूसरा नाम है |
सफलता का चौथा राज़ – असफलता की सीख (Life and struggle)
the secret of success in Hindi |The best Motivation
जब भी आपको जीवन मे असफलता मिले , तो घबराए मत हौसला रखे और पुनः प्रयास करे लेकिन पुनः प्रयास करने से पहले यह जरूर समझ लेना की किस गलती और कमी की वजह से आप असफल हो गए थे | और जब वो गलती/ कमी मिल जाए तो अपनी उस गलती एक “सीख” लेना की अब दोबारा यह गलती नहीं दोहराऊँगा |
असफलता कोई बुरी बात नहीं ,बल्कि यह एक मौका होती है अपनी गलतियों को सुधारने का |असफलता आपको , आपकी गलतियों का एहसास करती है | असफलता हमे यह एहसास दिलाती है की हमारे प्रयास मे कोई न कोई कमी जरूर रही है जिस वजह से हम बार बार असफल हो रहे है | तो इससे आप अपनी उस कमी को खोज कर जरूर पूरा करे |
पुनः प्रयास –
किसी महान पुरुष ने कहा है – “प्रयास तब तक करते रहो जब तक सफलता (success) हासिल न हो जाए” प्रयास करके हर जाना , कोशिस न करने वालों से कई गुना बेहतर होते है | पीठ दिखा कर भाग जाने से अच्छा है कोशिस करके हार जाना |
असफलता से सीख ले कर पुनः प्रयास करना ही सफलता (secret of success) की तीसरी कूंजी है | secret of success मे कहा गया है की असफल होने पर कभी भी अपने हौसलें को गिरने डगमगाने न दें | खुद पर विश्वास रखते हुए सफलता के मार्ग पर स्थिर खड़े रहें |
जानिए secret of success in hindi मे “सफल और असफल इंसान” मे क्या फर्क है |
जिंदगी मे हमेशा याद रखना की – एक सफल और एक असफल इंसान के बीच सिर्फ एक “सोच” (thought) का फर्क होता है |
इंसान की सफलता उसकी सोच पर निर्भर करती है की वो कब तक और किस हद्द तक सफलता के प्रति अपनी सोच को सकारात्मक बनाए रख सकता है |
स्थितियाँ कैसी भी क्यों न हो जब तक इंसान सफलता (success) को लेकर एक सकारात्मक सोच रखता तब तक उसे कोई भी पराजित नहीं कर सकता वो इंसान हार बार अपने लक्ष्य को हासिल कर लेता है |
वही दूसरी तरफ इंसान की असफलता भी उसकी सोच पर निर्भर करती है यानि की जब इंसान की सोच सफलता को लेकर नकारात्मक होने लगी है तो वह असफल होना शुरू हो जाता है |
मन कि ताकत इतनी अद्भुत होती है कि इंसान कुछ भी कर सकता है | हर असंभव काम को संभव कर सकता है | मन कि ताकत शरीर कि ताकत से बहुत बड़ी होती है | मन शरीर से कुछ भी करवा सकता है |
- मन की ताकत -best hindi speech?जरूर पढ़े
- मन मे कामयाबी का जुनून भर देने वाली इस best motivational स्पीच को जरूर पढ़े.
- कामयाबी पाने के लिए मजबूर कर देगी ये speech ?जरूर पढ़े
- रोंगटे खड़े कर देने वाली motivational speech for woman -जरूर पढ़े
- लोकडाउन एक सुनहरा मौका -कैसे उठाए फायदा ? best speech -जरूर पढ़े
- कामयाब होने के लिए best success tips and stratigy -जरूर पढ़े
- 16 से 30 की उम्र वालो के लिए बेस्ट स्पीच for life–जरूर पढ़े
चलिये आपको समझाते है की सफलता (success) की इस सकारात्मक ऊर्जा का क्या ? और कैसा? प्रभाव इंसान के दिमाग पर पड़ता है|
the secret of success in Hindi – कामयाबी (success)
1.जब भी हम किसी सफलता (success) को लेकर कोई प्रेरणादायक (motivational) विडियो देखते है
2. जब , किसी इंसान को कामयाबी (success) की राह मे सफल होते हुए देखते है ,
3. जब हम , किसी इंसान के सफलता (success) की “संघर्स” भरी कहानियों को पढ़ते हैं – तब इन सब का हमारे दिमाग पर बहुत ही सकारात्मक प्रभाव पड़ता है |
यही सकारात्मक प्रभाव तुरंत एक सकारात्मक ऊर्जा मे बदल जाती है जिस वजह से हमारे मन मे कामयाबी/सफलता (success) को लेकर सकारात्मक विचार आने लगते है | सीने मे जुनून जागता है कुछ कर दिखाने का |
इंसान पर इन सब “motivation” का प्रभाव इतना अद्भुत होता है की हमारे अंदर कामयाबी हासिल करने का एक जुनून उमड़ पड़ता है इन सब का प्रभाव मन मे बहुत लंबे समय तक बना रहता है जिससे बार बार असफल होने के बाद भी दोबारा से कोशिश करने का हौसला बुलंद और बकरार रहता है | ये होती है एक प्रेरणा “moptivation” की ताकत|
सकारात्म ऊर्जा का यह अद्भुत प्रभाब मन मे सफलता (success) को ले कर फैले हुए नकारात्मक विचारो को खत्म कर देता है और दोबारा उन्हे दिमाग मे नहीं पनपने देता | ये होती है एक सकारात्मक ऊर्जा यानी प्रेरणा “motivation” की ताकत |
सफलतासा (success) के यही सकारात्मक विचार पूरे शरीर मे एक अद्भुत सकारात्मक ऊर्जा का काम करते है जिसके चलते हम अपनी कामयाबी (success) के रास्ते पर आने वाली हर मुश्किलों का सामना कर पाते है |
हर कामयाब इंसान की कामयाबी (success) मे सबसे बड़ा हाथ सफलता (success) की इसी सकारात्मक ऊर्जा का ही होता है | यह सकारात्मक ऊर्जा indirectly आपकी सफलता (success) के लिए एक बहुत मददगार मील का पत्थर साबित होती है |
चलिये इस मुद्दे पर मैं आपको अपनी ही एक बात बताता हूँ | motivation की ताकत
शुरू मे मैंने कई लोगो से इस बात पर चर्चा की !
जब मैंने उनसे पूछा की इंसान की कामयाबी के पीछे सबसे बड़ा हाथ किसका होता है | तब हर किसी ने अपना अपना जवाब देते हुए बोला |
1. इंसान के मजबूत हौसले इंसान को कामयाब बनाती इंसान का खुद पर दृढ़ विश्वास” कि वो अपनी मंजिल को हासिल कर लेगा एक दिन” यह बात उसको एक कामयाब इंसान बनाती है |
3. “इंसान का खुद पर यह दृढ़ विश्वास” होना कि ! मैं यह काम कर सकता हूँ और एक दिन अपने मुकाम को हासिल कर लूँगा | यह बात इंसान को एक कामयाब (success) इंसान बनाती है |
4. इंसान के बुलंद हौसले इंसान को कामयाबी (success) कि ओर ले जाती है | क्योकि जब इंसान हौसले बुलंद होते है तो वह अपने मुकाम के रास्ते मे आने वाली हर रुकावट और मुश्किलों को पर कर आगे बढ़ता चला जाता है और एक दिन कामयाबी को हासिल कर लेता है |
5. इंसान अपने मुकाम को हासिल करने के लिए जो काम पूरी लगन ,मेहनत और ईमानदारी के साथ करता है उसे एक दिन अपना मुकाम हासिल हो ही जाता है |
6. इंसान जब तक अपने आलस को नहीं त्यागता तब तक वह कामयाब इंसान नहीं बन सकता |
ऐसे ही कई जवाब और प्रतिक्रियाएँ लोगो कि देखने को मिली |
तब मैंने उन सब से कहा कि आप लोगो ने कामयाबी (success) को लेकर जो बाते बोली है वो बिलकुल सही है एक इंसान को जिंदगी मे कामयाबी (success) कि बोलन्दियाँ छूने के लिए यह सभी विचारधाराएँ समूहिक रूप से मददगार सिद्ध होती है |
लेकिन सबसे अधिक ऐसी कौन सी बात है जो इंसान कि कामयाबी मे मील का पत्थर साबित होती है ?
तब सब बहुत देर सोचते रहे फिर भी कोई एक मत होकर एक सा जवाब न दे पाया |
तब मैंने उनको बताया कि इंसान कि सफलता (success) मे
सबसे बड़ा हाथ प्रेरणा “motivation” का होता है | यह बात सुनते ही वो लोग पूछने लगे कि वो कैसे ?
उनके इस सवाल का जवाब देने के लिए मैंने अपना ही सवाल उनसे पूछ लिया | कि यह बताओ एक फसल कैसे तैयार होती है ?
तब सभी इस सवाल जवाब पूरे विश्वास से बोलने लगे कि |- सबसे पहले एक बीज कि आवश्यकता होती है फिर उसे पनपने के लिए उसको समय समय पर आवश्यक हवा , पानी ,मिट्टी, खाद, कीट नाशक, उसकी समय समय पर निराई , और फसल के रख रखाव की आवश्यकता होती है तब जाकर एक फसल तैयार हो पाती है |
यह जवाब सुन मैंने तुरंत बोला –
यदि बीज ही न हो तो फसल कैसे होगी ? इतना बोलने के बाद मैंने उनको समझाया कि जिस प्रकार एक फसल को तैयार होने मे इन सब चीजों कि आवश्यकता होती है ठीक उसी प्रकार मान लो कि कामयाबी एक फसल है
और कामयाबी कि इस फसल को हासिल करने के लिए सच्ची लगन , मेहनत , दृढ़ निश्चय तथा संकल्प, दृढ़ विश्वास , त्याग , और ईमानदारी कि आवश्यकता होती है तब जाकर एक कामयाबी (success) कि फसल तैयार होती है |
इसी कामयाबी (success) कि फसल के बीज का नाम है “प्रेरणा “motivation”
जी हाँ दोस्तो एक motivation से ही इंसान मे यह सभी खूबियाँ पैदा होती है | दरअसल जब हम कोई जब भी हम किसी सफलता (success) को लेकर कोई प्रेरणादायक (motivational) विडियो देखते है
या फिर जब हम , किसी इंसान के सफलता (success) की “संघर्स” भरी कहानियों को पढ़ते हैं – तब इन सब का हमारे दिमाग पर बहुत ही सकारात्मक प्रभाव पड़ता है |
प्रेरणा (motivation) से मन मे सकारात्मक विचारो का संचार होता है कामयाबी को लेकर नए नए सकारात्मक विचार मन मे आने लगते है |
जिससे इंसान के अंदर सच्ची लगन , मेहनत , दृढ़ निश्चय तथा संकल्प, दृढ़ विश्वास , त्याग , और ईमानदारी जन्म लेती है और कुछ लोगो के पास यह सब कुछ पहले से होता है पर सोई होती है और जैसे ही motivation मिलता है यह सब जाग जाते है |
फिर यही से सफर शुरू होता है इंसान कि कामयाबी (success) का | यही से उसको ताकत मिलती है कामयाबी कि तरफ अपना पहला कदम बढ़ाने कि और कामयाबी (success) के रास्ते मे आने वाली तमाम मुश्किलों का सामना करने कि |
इसलिए आप भी motivational stories – motivational thoughts पढ़ते रहे जिससे आपके मन मे सकारात्मक विचार बनते रहे |
यह थी secret of success in hindi के वो रहस्यमयी ज्ञान – जिस ज्ञान को बड़े बड़े कामयाब – सफल (success) इंसान अपने जीवन मे अपना कर आज कामयाबी की बुलंदियों का बादशाह बने बैठे है |
अब आशा करता हूँ की secret of success in hindi के इन रहस्यमयी ज्ञान को अपनी जिंदगी मे जरूर आजमाएँगे | तो अप भी इस secret of success in hindi के इन रहस्यमयी ज्ञान को अपनाए और एक सफल इंसान बने |
secret of success in hindi की
motivational quotes in hindi
डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम के अनमोल विचार
सपने वो नहीं होते जो नींद मे आते है
सपने तो वो होते हैं जो खुली आखों से देखे जाते है |
कोशिश तब तक करो जब तक मुकाम हासिल न हो जाए
हो सकता है आपकी आखरी कोशिश आपको सफलता दिला दे
पीठ दिखाने से कही अच्छा है कोशिश करके हार जाना
सूरज की तरह चमकने के लिए सूरज जैसा खुद को मेहनत की भट्टी मे जलाना होता है |
समसस्याओं और मुश्किलों से भागने की बजाय उनका सामना करो !
इससे आपके अंदर का डर खत्म होगा , हौसले बढ़ेंगे और तजुर्बा भी |
मेहनत ! समझदारी से की जाए तो मुकाम जल्दी हासिल होते है |
- motivational thoughts in hindi विचार जो life बदल दें
- जीवन की अनमोल सच्चाई को दर्शाती हुई तीन कहानियाँ जरूर पढ़े
motivational thoughts in hindi
motivational thoughts in hindi || success quotes in hindi
आज की मेहनत और लगन आने वाले कल की , सफलता की बुनियाद को मजबूत बनाती है
motivational thoughts in hindi || success quotes in hindi
यदि कभी भी जिंदगी मे हार (असफलता) का सामना हो
तो यह सोच कर निराश होने की ज़रूरत नहीं यारो की मैं हार गया
क्योकि ज़िंदगी मे इंसान या तो जीत हासिल करता है या फिर हार कर सीख हासिल करता है

motivational thoughts in hindi मे एक नौकरी पेशा इंसान के लिए , students के लिए , या अपना ही कोई कारोबार कर रहे हर उस इंसान के लिए जिनका जिंदगी मे कोई न कोई लक्ष्य है और वो उसे पाने के लिए पूरी मेहनत कर रहा तो ऐसे उन लोगो को motivate करने के लिए हम ऐसे प्रेरणादायक विचार (motivational thoughts in hindi) ले कर आते है |
जिसे पढ़ने के बाद ऐसे लोगो के मन मे अपनी कामयाबी को हासिल करने को लेकर एक सकारात्मक ऊर्जा पैदा होती है | जिसके चलते वो लोग लाख मुसीबतों के बाद भी अपनी मंजिल से पीछे नहीं हटते यानि give up नहीं करते |
एक motivational thoughts (प्रेरणादायक विचार) इंसान के लक्ष्य को हासिल करने मे कैसे मदद करते है ?
इंसान चाहे कोई भी हो हर इंसान अपने जीवन का एक लक्ष्य जरूर बनाता है | और अपने उस लक्ष्य को हासिल करने के लिए अपने अंदर एक जुनून ले कर चलता है की एक दिन इस लक्ष्य को हासिल कर के ही रहूँगा लेकिन कई बार विकत परिस्थितियों के चलते इंसान का मनोबल टूटने लगता है उसके हौसलें डगमगाने लगते है |
ऐसा तब होता है ,जब इंसान के अंदर सकारात्मक सोच खतम होने लगती है और उसकी जगह नकारात्मक विचारधाराएँ पैदा होने लगती है |
तो ऐसे मे हम motivational thoughts (प्रेरणादायक विचार) ले कर आते है जिससे इंसान के अंदर कामयाबी को लेकर सकारात्मक विचार हमेशा बरकरार रहे |
तो दोस्तो secret of success in hindi आपको कैसी लगी कमेन्ट करके जरूर बताना | secret of success in hindi से आपने आज क्या क्या सीखा जरूर बताना | secret of success in hindi के इस ज्ञान को जादा से जादा लोगो मे शेयर करे ताकि वह भी इस ज्ञान का लाभ उठाकर जीवन मे आगे बढ़ सके |
secret of success in hindi का यह लेख पढ़कर जीवन मे आगे बढ़ने की अद्भुत प्रेरणा मिलती है | secret of success in hindi के इस लेख को पढ़ने के बाद आप अपने अंदर एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार अनुभव कर पा रहे होंगे |
तो secret of success in hindi के सभी नियमो को अपने जीवन मे जरूर लागू करे |
चलिये दोस्तो कामयाबी (success) और प्रेरणादायक विचारो (motivational thoughts) की ऊपर लोगो के सवाल पर नजर डालते की लोगो को इन सब को लेकर क्या डाऊट है ?
“राकेश चतुर्वेदी” जी का सवाल
Q- प्रेरणा दायक कहानियाँ और प्रेरणा दायक विचारों (motivational thoughts and motivational stories) मे ऐसा क्या होता है जिसे सुनने के बाद मन मे किसी भी कामयाबी को या अपने लक्ष्य को हासिल करने की एक ऐसी विचारधारा उत्तपन्न हो जाती है जिसके चलते यह लक्ष्य की प्राप्ति (achievement) मे एक मील का पत्थर साबित होता है ?
Ans – राकेश जी यह सवाल पूछने के लिए आपका धनन्यवाद –
दरअसल जब हम कोई जब भी हम किसी सफलता (success) को लेकर कोई प्रेरणादायक (motivational) विडियो देखते है या फिर जब हम , किसी इंसान के सफलता (success) की “संघर्स” भरी कहानियों को पढ़ते हैं,
या फिर प्रेरणा दायक कहानियाँ और प्रेरणा दायक विचारों (motivational thoughts and motivational stories) को पढ़ते है –
– तब इन सब का हमारे दिमाग पर बहुत ही सकारात्मक प्रभाव पड़ता है | जिससे मन मे अपने लक्ष्य को हासिल की विचारधारा बहुत प्रबल होती है |
प्रेरणा (motivation) से मन मे सकारात्मक विचारो का संचार होता है कामयाबी को लेकर नए नए सकारात्मक विचार मन मे आने लगते है |
यही सकारात्मक विचारधाराओं की ऊर्जा पूरे शरीर मे एक जोश और उमंग भर देती है जिससे हम कामयाबी की ओर अग्रसर होते है | फिर तमाम मुश्किले भी क्यो न आजाए हौसला नहीं डगमगाता |
जिससे इंसान के अंदर सच्ची लगन , मेहनत , दृढ़ निश्चय तथा संकल्प, दृढ़ विश्वास , त्याग , और ईमानदारी जन्म लेती है और कुछ लोगो के पास यह सब कुछ पहले से होता है पर सोई होती है और जैसे ही motivation मिलता है यह सब जाग जाते है |
“सीमा ठाकुर” का सवाल
Q- अक्सर कई लोगो के साथ ऐसा क्यो होता है की पहले दिन कामयाबी को लेकर खूब प्रेरित (motivate) होते है जैसा आपने अभी ऊपर बताया | तो अगले ही दिन या फिर दो चार दिन बाद ऐसा क्या हो जाता है की सारी प्रेरणाएँ (motivationas) धारी की धारी रह जाती है सब जुनून गायब जो एक दिन पहले था | ऐसा क्यों ?
Ans – वो लोग जो अपने लक्ष्य को लेकर गंभीर (serious) या कोई खास लक्ष्य नहीं होता तो ऐसे लोगो पर इन प्रेरणादायक विचारों ,विडियो,और बातों का कोई खास प्रभाव नहीं पड़ता |
इसी वजह से अक्सर ऐसे लोगो पर कामयाबी को लेकर mitivation का जुनून एक दिन या कुछ दिन तक का ही होता है उसके बाद फिर से उनकी मानसिकता वैसी ही सामान्य हो जाती है जो प्रेरित (motivate) होने से पहले की थी |
लेकिन जो इंसान अपने लक्ष्य को ले कर गंभीर (serious) है ,और वो जिंदगी मे कुछ बड़ा मुकाम हासिल करना चाहता है तो उन लोगो के लिए यह प्रेरणा दायक कहानियाँ और प्रेरणा दायक विचार (motivational thoughts and motivational stories) एक जादू का काम करती है एक जुनून का काम करती है |
ऐसे लोगो के लिए यह प्रेरणा दायक कहानियाँ और प्रेरणा दायक विचार (motivational thoughts and motivational stories) एक सफलता की चाभी बन कर उनकी कामयाबी का दरवाजा खोलती है |
ऐसे लोगो के लिए यह प्रेरणा दायक कहानियाँ और प्रेरणा दायक विचार (motivational thoughts and motivational stories) उनके लकस्य की प्राप्ति के लिए एक मील का पत्थर साबित होती है |
ऐसी ही और प्रेरणादायक motivational & success life story पढ़ने के लिए नीचे देखे.
सीने मे कामयाबी ( success) की आग लगा देने वाली मन मे कामयाबी (success) का जुनून भर देने वाली खूब सारी powerful motivational videos को देखने के लिए ?यहाँ click करें
- जरूर पढ़े – top 30 जूनून भरे best motivational hindi quotes
- Top 50 success and motivational quotes.
- Success होने के सबसे गहरे रहस्य
- अमीर कैसे बने -best motivation
जरूर पढ़े – hima das inspirational story in hindi

जरूर पढ़े –Elon Musk success story hindi | सदी का महान क्रांतिकारी आदमी
जरूर पढ़े- usain bolt से भी तेज भारत के Srinivas Gowra
जरूर पढ़े- maikal felps की रोंगटे खड़े कर देने वाली Inspirational story
जरूर पढ़े -सफर 2 रुपये से 500 करोड़ तक का – kalpana saroj success story in hindi
जरूर पढ़े – walmart success story एक newspaper बेचने वाला

जरूर पढ़े – success story जिद्द और कामयाबी की अद्भुत दास्तां

जरूर पढ़े- Success की motivational story लिज्जत पापड़ की शुरुआत

1 thought on “10 best secret of success in hindi | सफलता का असली राज़”