page contents

Buddha moral story man ki ashanti

Spread the love

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका, आज की buddha moral story man ki ashanti मे. महात्मा बुद्ध की जीवन से जुड़ी घटनाओं को हम कहानियो के माध्यम से aap तक लाते रहते है. महात्मा बुद्ध की कहानियाँ बेहद अनमोल ज्ञान और शिक्षा से भरी होती है.

Buddha-moral-story

Buddha story Buddha moral story man ki ashanti

बहुत पुराने समय की बात है, एक व्यक्ति अपने जीवन मे अध्यात्म सहित कई जरुरी ज्ञान को प्राप्त करना चाहता था ताकि वह अपने जीवन को अच्छे से समझ  सके और  किसी भी तरह की स्थिति या परिस्थिति उसे विचलित ना कर सके.

 

वह जानता था की मेरी मदद सिर्फ महात्मा बुद्ध ही कर सकते है. उसकी महात्मा बुद्ध से ज्ञान प्राप्त करने की लालसा बहुत तीव्र थी.

तो इस तरह खूब सारा अध्यात्म ज्ञान पाकर,   अपने जीवन को बेहतर और सुखद बनाने की चाह मे,  वह व्यक्ति महत्मा बुद्ध के पास पहुंचा.

उस व्यक्ति ने हाथ जोड़ कर बुद्ध से कहा – हे बुद्ध, कृपया आप मुझे अपना शिष्य बना लीजिए, मैं आपसे बहुत सारा ज्ञान सीखना चाहता हूं, जिससे मेरी जिंदगी बदल सके और मैं अपनी जिंदगी में आगे बढ़ सकू, अपनी जिंदगी को बेहतर बना सकू.

बुद्ध ने उस व्यक्ति की तरफ देखा और कहा,  बेटे यदि तुम मुझसे शिक्षा ग्रहण करना चाहते हो या मुझसे कुछ सीखना चाहते हो,तुम आज से 10 दिन बाद मेरे पास आना.

वह व्यक्ति  10 दिन बाद लौट कर फिर बुद्ध के पास आया और कहने लगा, हे बुद्ध,10 दिन पूरे हो चुके अब आप मुझे शिक्षा दीजिये.

बुद्ध का फिर से यही जवाब था यदि कुछ सीखना है तुम 10 दिन बाद आओ ऐसे ही कई महीनों तक चलता रहा.

 जब ज़ब शिष्य उनके पास आता था, गौतम बुद्ध हर बार उसे ये बोल कर वापिस भेज देते, की 10 दिन बाद आना.

आखिरकार शिष्य के सब्र का बांध टूटा , हार मान कर इस बार शिष्य ने गौतम बुध से पूछ ही लिया, – हे बुद्ध!  मै ज़ब भी 10 दिन बाद आता हु आप हर बार मुझे वापिस भेज देते हो, मुझे आपके ज्ञान की बहुत आवश्यकता है, कृपया मुझे शिक्षा दे मैं कुछ सीखना चाहता हूं.

तो इसपर बुद्ध ने उस व्यक्ति से कहा ठीक है पुत्र ! पहले जाओ एक गिलास पानी लेकर आओ वह व्यक्ति उनके कहे अनुसार एक गिलास पानी लेकर आया.

 

इसके बाद बुद्ध ने कहा, की जाओ एक गिलास पानी और लेकर आओ,

वह उनके कहे अनुसार एक और पानी से भरा गिलास ले आया.

 

अब महत्मा बुद्ध ने कहा, –  की पहले वाले गिलास मे कुछ मिट्टी डाल दो. व्यक्ति ने बिना कोई सवाल पूछे वैसा ही किया जैसा बुद्ध ने कहा.

मिट्टी डालते ही पहले गिलास का पानी पूरी तरह दूषित व गन्दा हो गया.

अब महात्मा बुद्ध ने उस व्यक्ति से कहा, की इस पहले गिलास का पानी,दूसरे गिलास मे डाल दो.

 

इस पर वह व्यक्ति बोला, महाराज जी यदि मैंने ऐसा किया तो पहले एक गिलास का पानी ना सिर्फ बाहर ही गिर कर व्यर्थ हो जाएगा बल्कि पानी गंदा भी हो जाएगा. 

पहला गिलास पहले से ही जल से भरा हुआ है उसमे अब दूसरे गिलास का पानी भला कैसे समा सकता है.

 

इस पर महात्मा बुद्ध मुस्कराए और बोले – यही हम आपको समझना चाहते है,  की तुम अभी ज्ञान अर्जित करने के योग्य नहीं हो क्योंकि तुम्हारा मन उस भरे हुए गंदे पानी के गिलास की तरह,  पहले से ही तरह तरह के फालतू व बुरे ज्ञान से भरा पड़ा है.

 तो ऐसे मे मेरे द्वारा दिया ज्ञान भला तुम्हारे मन मे कैसे समा सकता है.यदि मैंने ज्ञान देना शुरू किया तो वह ज्ञान ना सिर्फ व्यर्थ जाएगा बल्कि स्वयं दूषित भी जाएगा.

 

अतः तुम्हे सही ज्ञान प्राप्त करने के लिए और अध्यात्म ज्ञान को समझने से पहले, तुम्हे अपना मन उन गलत और नकारात्मक विचारों से खाली करना होगा जो तुम्हारे मन मे भरे पड़े है.

 

अध्यात्म ज्ञान को हासिल करने के लिए मन का पूरी तरह से खाली होना अनिवार्य है. 

 यदि तुम खुद से ये बात कहते रहोगे कि तुम्हें हर बात का ज्ञान है तो तुम कभी भी कुछ नहीं सीख सकते.

 

इसीलिए पहला ग्लास के पानी को तुम खाली करो तभी तुम दूसरे गिलास का पानी डालोगे तो उसमें समा पाएगा

 

इसी प्रकार तुम दिमाग को खाली करो अपने मन के पुराने विचारों को बाहर निकालो.

 

अब वह व्यक्ति बुद्ध के बातों को समझ गया और उसने पहले वाले गिलास के पानी को खाली करके,  नई चीजें सीखने की ठान ली

 

दोस्तों इस कहानी से हमें सीख मिलती है कि हमारा दिमाग एक पैराशूट की तरह है,  पैराशूट जब तक खुलता नहीं है तब तक किसी काम का नहीं है, उसी तरह हमारा दिमाग खुलने पर ही काम करता है और कामयाबी की नई नई उडाने भरता है.

 

इसीलिए आपके दिमाग में जो भी फालतू के विचार है उसे खाली कीजिए

तभी आप अपने जीवन में नई बातों को सीख कर अपने जीवन को बदल सकेंगे.

इन्हे भी जरूर पढे

Life change moral story of buddh

Buddha inspirational story in hindi

Buddha moral story

ज्ञान व शिक्षा से भरी अद्भुत कहानियाँ

बच्चो के लिए बेहद ज्ञान सी भारी कहानियां जरूर पढे ?

रोचक और प्रेरणादायक कहानियाँ

 

 

 


Spread the love

Leave a Comment

mauryamotivation