page contents

1 best hindi Moral story for students आराम दायक जीवन

Spread the love

नमस्कार दोस्तो स्वागत आप सभी का एक बार फिर ज्ञान और शिक्षा से भरी एक और best hindi moral story for students मे | देश के बच्चे ही देश का भविष्य होते है | तो देश और समाज के बेहतर भविष्य की कामना देश के बच्चो से ही आरंभ होती है | इसलिए बच्चो मे अच्छे शिष्टाचार , अच्छी   शिक्षा , अच्छे ज्ञान , अच्छे संस्कारों और अच्छे आचरण का होना अनिवार्य है | बच्चो के सुंदर चरित्र निर्माण और जीवन मे सदैव सही राह पर आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित करते रहने हेतु हम moral and motivational stories लाते रहते है |

हमारी आज की कहानी है –  

 

आराम दायक जीवन | hindi Moral story for students

एक बार गिद्धों का एक झुण्ड शिकार (भोजन) की तलाश मे उड़ते उड़ते एक ऐसे टापू पर पहुंचा जो समुद्र के चारो तरफ से घिरा था. गिद्धों का झुण्ड ज़ब उस टापू पर उतरा तो उन्होंने देखा की यहां तो बहुत सारी मछलियां है. यहाँ शिकार करना बहुत ही सरल है | उस स्थान पर पहुँच कर गिद्धों ने भर पेट मछली मेंढक केकड़े खाए. दो दिन तक सभी गिद्ध उसी टापू पर रुके रहे और इसी तरह आसानी से मिलने वाले शिकार के ऊपर निर्भर रहकर भर पेट भोजन करते रहे और आराम करते रहे |

अब! गिद्धों को वो जगह बहुत पसंद आ चुकी थी …जिसके चलते उन्होने वही रहने का फैसला किया |

hindi-moral-story-for-students
students moral story

तभी उनमे से एक बूढ़े गिद्ध ने सभी गिद्धों को उस टापू से वापिस चलने को कहा. यह सुनते ही सभी गिद्ध गुस्से से झिन मिना उठे और कहने लगे की,! अरे दादू क्या पागलो जैसी बातें कर रहे हो, इतनी अच्छी जगह मिल गई है हम लोगो को, कम मेहनत मे एक से एक स्वादिष्ट मझलियां मिल जाती है. और तो और यह जगह बिलकुल महफूज़ है क्योंकि यह जगह  बड़े जंगली जानवरो की पहुँच से बहुत दूर है |आप बेकार की चिंता करना छोड़े और मचिलयों का शिकार करे | बाकी का जीवन कितने आराम और आनंदमई  तरीके से व्यतीत हो जाएगा यहां पर आपको पता ही नहीं चलेगा.

और आप कहते  हो की यहाँ से लौट चलो. कमाल करते हो आप भी. आपको जाना है तो जाओ हम तो यहीं रहेंगे |

बूढ़े गिद्ध को अब सभी गिद्धों की फ़िक्र सताने लगी क्योंकि बूढ़ा गिद्ध बहुत तजुर्बेकार था, इसलिए जीवन की जो बातें बूढ़ा गिद्ध समझता था उसे बाकी के गिद्ध नहीं समझ पा रहे थे.

 

 इसलिए बूढ़े गिद्ध ने सभी गिद्धों को इस बार अच्छे से समझाते हुए कहा. यह आराम का जीवन हम गिद्धों के लिए सही नहीं है. इससे हम अपनी उड़ने की ताकत और शिकार करने के गुण खो देंगे. ऐसा जीवन भविष्य मे परेशानियाँ लेकर आएगा |

 

इस तरह बूढ़ा गिद्ध बहुत देर तक सबको समझाता रहा . लेकिन बाकी गिद्धो के मन पर तो अब तक लालच व आरामदायक सुलभ जीवन का मोह इस कदर जकड़ चुका था  गिद्धों का मन टस से मस ना हुआ. उन्हे लगा की बूढ़ा गिद्ध सठिया गया है इसीलिए ऐसी बेफिजूल की बाते कर रहा है |

आखिरकार बूढ़ा गिद्ध वहाँ से चला गया. और यहाँ सभी गिद्ध कई दिनों तक मौज की जिंदगी जीते रहे.

एक साल बाद बूढ़े गिद्ध को अपने गिद्ध दोस्तों से मिलने की तीव्र इच्छा हुई |इसलिए बाकी गिद्धो का  हाल चाल लेने के लिए ज़ब वो बूढ़ा गिद्ध उस टापू पर पहुंचा तो वहाँ का नजारा तो बहुत खोफनाक और डरा देने वाला था.

वहाँ सभी गिद्ध बहुत बुरी हालत मे कटे मरे पड़े थे मानो की किसी जंगली शिकारी ने उन पर वार किया हो.

 

एक गिद्ध अभी भी ज़िंदा था जख़्मी हालत मे था. बूढ़ा गिद्ध तुरंत उसके पास गया और पूछा की ये सब कैसे हुआ.

तब उस जख़्मी गिद्ध ने बताया की तुम्हारे जाने के बाद कई दिनों तक सब कुछ बहुत अच्छा चल रहा था बड़े मज़े से जिंदगी कट रही थी.

लेकिन एक दिन अचानक एक बड़े से विमान मे कुछ लोग आए और उन्होंने इस टापू पर बहुत सारे चीता छोड़ दिए.

हम लोगो को लगा चीता ज़ब हमारे करीब आएंगे तो हम उड़ जाएंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ हम उड़ना ही भूल चुके थे सभी चीता ने हम पर हमला कर दिया और सबको मार डाला. क्योंकि बहुत समय से हम लोग कभी उड़े ही नहीं जरूरत ही नहीं पड़ी जिस वजह से अब उड़ान भरनी चाही तो ताकत ही नहीं थी उच्च उड़ान भरने को. थोड़ा बहुत उड़ते लेकिन फिर से नीचे आ गिरते.

आपने ठीक ही कहा था ये आराम दायक जीवन एक दिन हमारे लिए खतरा बन जाएगा.

 

सीख – hindi Moral story for students – 

दोस्तो इस कहानी से हमे सीख मिलती है जीवन मे संघर्ष और मेहनत बहुत जरूरी है | एक आराम दायक जीवन सोचने की शक्ति और शारीरिक क्षमताओं को खत्म कर देता है |

हमेशा लगातार मेहनत करते रहना चाहिए यदि मेहनत करना बंद कर देंगे तो शरीर और किस्मत दोनों खराब हो जाएगी |अक्सर कम्फर्ट जोन (Comfort Zone) में जाने के बाद उससे बाहर आ पाना मुश्किल होता है. ऐसे में चुनौतियाँ आने पर उसका सामना कर पाना आसान नहीं होता. इसलिए कभी भी कम्फर्ट ज़ोन (Comfort Zone) में जाकर ख़ुश न हो जाएँ. ख़ुद को हमेशा चुनौती (Challenge) देते रहे और मुसीबत के लिए तैयार रहें. जब तब आप चुनौती का सामना करते रहेंगे, आगे बढ़ते रहेंगे.

तो दोस्तो यह hindi Moral story for students आपको कैसी लगी ? उम्मीद करता हूँ की  hindi Moral story for students से आपको बहुत प्रेरणा मिली होगी | विनती है इस कहानी को हर बच्चो तक पहुंचाओ |

 

जरूर पढ़े –

ज्ञान व शिक्षा से भरी अद्भुत कहानियाँ

बच्चो के लिए बेहद ज्ञान सी भारी कहानियां जरूर पढे ?

रोचक और प्रेरणादायक कहानियाँ

 

 

 

भगवान बुद्ध की ज्ञान से भरी शिक्षाप्रद कहानियाँ 

महात्मा बुद्ध और भिखारी की अद्भुत कहानी 

Buddha-moral-story

जरूर पढ़े – दान का फल – ज्ञान से भरे धार्मिक कहानियों का रोचक सफर-

religious-stories-in-hindi


Spread the love

2 thoughts on “1 best hindi Moral story for students आराम दायक जीवन”

  1. Bahut hi badhiya artical hai bahut hi inspirational hai yah
    Ise Apne bacche ko jarur sunaunga aur motivation ke liye aapka tahe Dil se shukriya

    Reply

Leave a Comment

mauryamotivation